अयोध्या के किसानों से अन्याय पर भाजपा को सजा देंगे प्रभु राम : अखिलेश
Lucknow News - आम आदमी पार्टी को समर्थन करने का मतलब कांग्रेस का विरोध करना नहीं सरकार मिल्कीपुर
-आम आदमी पार्टी को समर्थन करने का मतलब कांग्रेस का विरोध करना नहीं -सरकार मिल्कीपुर उपचुनाव को ‘पारदर्शी चुनाव का उदाहरण बनाए
लखनऊ, विशेष संवाददाता
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा मिल्कीपुर उपचुनाव हारने जा रही है। सपा ने ही यहां पीडीए वर्ग से प्रत्याशी दिया है। उन्होंने कहा अयोध्या में भाजपा सरकार किसानों से जमीन छीन रही है। प्रभु श्रीराम भी भाजपा को इस अन्याय की सजा देंगे। अखिलेश ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सपा का आम आदमी पार्टी को समर्थन करने का मतलब कांग्रेस का विरोध करना नहीं है।
अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में सपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अयोध्या के किसानों की जमीन जबरदस्ती छीन रही है। हम किसानों की लड़ाई विधानसभा से लेकर लोकसभा तक उठाएंगे। सपा सरकार बनने पर सर्किल रेट बढ़ाकर 6 गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि भगवान श्रीराम की धरती अयोध्या में जिस जगह लोगों को ठहरने के लिए आश्रम बनना चाहिए था, वहां भाजपा सरकार उद्योगपतियों के फाइव स्टार होटल बनवा रही है। क्या जो फाइव स्टार बनेंगे उनमें बार नहीं होंगे। अयोध्या में सारी रजिस्ट्रियां भाजपा नेताओं की ही क्यों हो रही हैं।
प्रेस कांफ्रेंस में सपा के पूर्व विधायक तेज नारायण उर्फ पवन पांडेय अयोध्या के कुछ किसानों को लेकर आए। पवन पांडेय ने कहा सपा अयोध्या के विकास की विरोधी नहीं है लेकिन कैड़ियों के भाव इनकी जमीन लेकर उद्योगपतियों को जमीन करोड़ों में देने का विरोध करेगी।
फिर गंगा में स्नान करेंगे
अखिलेश यादव ने हरिद्वार में गंगा स्नान के संबंध पूछे जाने पर कहा कि वह फिर गंगा स्नान करेंगे। लेकिन यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह मुख्यमंत्री को गंगा में ले जाकर डुबकी लगवाएं।
सरकार मिल्कीपुर उपचुनाव को ‘पारदर्शी चुनाव का उदाहरण बनाए
अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा है। यह देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा। इस चुनाव की केस स्टडी करने के लिए हम दुनिया के बड़े विद्वानों को आमंत्रित करते हैं। हम चाहते हैं कि उप्र की सरकार इस उपचुनाव को ‘पारदर्शी चुनाव का उदाहरण बनाए और वो भी सबको आमंत्रित करे। मिल्कीपुर का चुनाव पीडीए बनाम भाजपा के भ्रष्ट तंत्र के बीच का मुक़ाबला है। भाजपा भीतरघात से पहले ही कमज़ोर पड़ गई है। इस चुनाव के बाद भाजपा का ये भ्रम टूट जाएगा कि कुछ लोग हमेशा उन्हीं को वोट देते हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि मिल्कीपुर में पीडीए का सौहार्द जीतेगा और साम्प्रदायिक राजनीति हारेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।