Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Blames Central Government for Ken-Betwa Link Project Delays

मौजूदा केंद्र सरकार ने सही प्राथमिकता दी होती तो केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट अब तक पूरा हो जाता : अखिलेश यादव

Lucknow News - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन-बेतवा लिंक परियोजना को मुलायम सिंह यादव की देन बताया और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने इसे प्राथमिकता नहीं दी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 25 Dec 2024 02:39 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन बेतवा लिंक परिेयोजना को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की देन बताया और मौजूदा केंद्र सरकार पर इस परियोजना को सही प्राथमिकता न देने को आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने बुधवार को एक्स पर लिखा, ‘नदियों को जोड़ना, देश को जोड़ने का काम होता है इसी बड़ी सोच के साथ अपने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने ‘देश में सबसे पहले दो राज्यों की नदियों को जोड़ने की परियोजना की संकल्पना की थी और मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री के साथ केन-बेतवा लिंकिंग प्राजेक्ट के एमओयू को हस्ताक्षरित कर के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रस्तुत किया था।

इस परियोजना के पीछे सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी, पेय जल और विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सूखाग्रस्त बुंदेलखंड के जल स्तर मे सुधार और इस क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिए निवेश व पर्यटन के नये दरवाज़े खोलकर आत्मनिर्भरता बढ़ाने और पलायन को रोकने का बड़ा नज़रिया काम कर रहा था। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर वर्तमान केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को सही प्राथमिकता दी होती तो नेताजी का ये महान कार्य और पहले ही शुरू होकर अब तक पूर्ण हो जाता। अखिलेश ने इसी के साथ मुलायम सिंह द्वारा एमओयू को हस्ताक्षरित कर मनमोहन सिंह को सौंपने संबंधी फोटो भी शेयर की है।

महाकुम्भ में सहायता के लिए हम समर्पित कार्यकर्ता भेजने को तैयार : अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुम्भ की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए बुधवार को ही एक्स पर लिखा, ये है भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारी की सच्चाई! कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है। प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए तो भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी पर वैसी तेज़ी प्रशासनिक प्रंबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही है। प्रबंधन करते समय प्रयागराज और मेला क्षेत्र के आसपास की स्थानीय जनता की ज़रूरतों और समस्याओं को नज़रअंदाज़ करने की जो शिकायतें मिल रही हैं, उनका भी तुरंत समाधान किया जाए। प्रयागराज के निवासियों के बीच किसी इमरजेंसी के घटित होने पर आवागमन और परिवहन को लेकर मन में जो चिंता है, उसके निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए। हम चाहते हैं महाकुंभ भी चले और प्रयागराज भी गतिमान रहे।

अगर शासन-प्रशासन महाकुंभ की तैयारी में विफल हो गया है तो सहायता करने के लिए हम अपने सच्चे-समर्पित कार्यकर्ता भेजने का प्रस्ताव रखते हैं क्योंकि भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे।

Translate post

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें