संभल में कोई भी इंसाफ की उम्मीद न छोड़े : अखिलेश
लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल में शांति की अपील करते
लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल में शांति की अपील करते हुए कहा कि कोई भी इंसाफ़ की उम्मीद न छोड़े। नाइंसाफ़ी का हुक्म ज़्यादा दिन नहीं चलता सरकार बदलेगी और न्याय का युग आएगा। संभल हिंसा को भाजपा की देन बताते हुए उन्होंने रविवार को पत्रकारों से कहा कि संभल की जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई हिंसा भाजपा व सरकार और प्रशासन द्वारा चुनावी धांधली से ध्यान हटाने के लिए रची गई। सुबह जानबूझकर एक सर्वेक्षण टीम भेजी गई थी। उन्होंने सवाल किया कि जब मस्जिद का सर्वेक्षण पहले ही हो चुका था, तो फिर से नया सर्वेक्षण क्यों किया गया और वह भी सुबह-सुबह और बिना किसी तैयारी के? मैं कानूनी या प्रक्रियात्मक पहलुओं में नहीं जाना चाहता, लेकिन दूसरे पक्ष की बात भी नहीं सुनी गई। यह जानबूझकर भावनाओं को भड़काने और चुनाव में धांधली पर चर्चा से बचने के लिए किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।