एयरटेल ने पेश किया एआई आधारित स्पैम कॉल-मैसेज डिटेक्शन टूल
एयरटेल ने यूजर्स के लिए एक खास टूल पेश किया है जो स्पैम कॉल और मैसेज से बचाता है। इसे स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन कहा गया है, जो रियलटाइम प्रोटेक्शन देता है। यह टूल सभी ग्राहकों के लिए मुफ्त है और...
देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने यूजर्स के लिए खास टूल पेश किया है। यह टूल स्पैम कॉल और मैसेज से बचाव के लिए तैयार किया गया है। एयरटेल ने इसे स्पैम डिटेक्शन सॉल्युशन नाम दिया है, जो यूजर्स को रियलटाइम प्रोटेक्शन के साथ स्पैम एक्टिविटी से ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन ऑफर करता है। एयरटेल की स्पैम डिटेक्शन टूल सभी यूजर्स के लिए फ्री है। यह कंपनी के सभी ग्राहकों के नंबर पर एक्टिवेट रहेगी। इसके लिए ग्राहकों को अलग से सर्विस रिक्वेस्ट या फिर किसी ऐप को डाउनलोड नहीं करना होगा। यह टूल एआई टूल कॉल फ्रीक्वेंसी, ड्यूरेशन और दूसरे पैटर्न और संभावित खतरों की पहचान कर यूजर्स को स्पैम एक्टिविटीज से यूजर को अलर्ट करता है। भारती एयरटेल, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सोवन मुखर्जी ने गुरुवार को गोमतीनगर स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आज के डिजिटल युग में, जहां धोखाधड़ी और ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं, स्पैम कॉल्स और संदिग्ध टेक्स्ट संदेशों का खतरा एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है। इन खतरों से निपटने के लिए एयरटेल ने उत्तर प्रदेश में अपने ग्राहकों के लिए एआई-पावर्ड सेवा पेश की है, जो उन्हें अनचाही परेशानियों से बचाने में सक्षम है। लांच के पहले सात दिनों में ही, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने अपनी इस नई सेवा से उत्तर प्रदेश में 112 मिलियन संभावित स्पैम कॉल्स और 06 लाख एसएमएस की पहचान करने में सफलता हासिल की है। यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त है और एयरटेल के सभी ग्राहकों के लिए इसे अपने आप एक्टिवेट कर दिया गया है। इसके लिए उन्हें न तो कोई अनुरोध करना पड़ेगा और न ही कोई एप डाउनलोड करने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।