Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAgniVeer Recruitment Rally Youth from Kannauj and Hamirpur Excel in Events

कन्नौज के अग्निवीर ने भर्ती रैली दिखाया दमखम, कूदे लंबी कूद

Lucknow News - लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन कन्नौज और हमीरपुर के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। जनरल ड्यूटी के लिए 1131 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 894 ने हिस्सा लिया। रैली 10 से 22 जनवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 12 Jan 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन कन्नौज और हमीरपुर के युवाओं ने अपना दमखम दिखाया। लंबी कूद हो या ऊंची कूद अथवा दौड़... सभी में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। रविवार को रैली के तीसरे दिन अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए कन्नौज जिले के छिबरामऊ के अलावा हमीरपुर जिले के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए कुल 1131 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 894 यानी 79.04 फीसदी अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया।

अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले अभ्यर्थी 10 से 22 जनवरी 2025 तक भर्ती रैली में भाग ले रहे हैं। इस भर्ती रैली में 13 जिलों में औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के लगभग 10,000 शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी भाग लेंगे। एआरओ लखनऊ के तहत 13 जिलों के लिए मुख्यालय भर्ती क्षेत्र यूपी और उत्तराखंड है। लखनऊ के तत्वावधान में भर्ती रैली 10 जनवरी से 22 जनवरी तक एएमसी सेंटर एवं कॉलेज लखनऊ में आयोजित की जा रही है।

आज मलिहाबाद और बीकेटी के युवा हिस्सा लेंगे

अग्निवीर भर्ती के चौथे दिन 13 जनवरी को अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए लखनऊ जिले के अंतर्गत मलिहाबाद, बख्शी का तालाब (बीकेटी) लखनऊ मोहनलालगंज और सरोजिनी नगर तहसील के लिए और उन्नाव जिले के अंतर्गत सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे। जहां इस रैली में एक हजार से ज्यादा अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें