लखनऊ के युवाओं ने अग्निवीर भर्ती रैली में दिखाया दम
Lucknow News - अग्निवीर भर्ती रैली के चौथे दिन लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने हिस्सा लिया। मलिहाबाद, बीकेटी, मोहनलालगंज और सरोजनीनगर तहसील के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने...
अग्निवीर भर्ती रैली के चौथे दिन सोमवार को लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें मलिहाबाद, बीकेटी, मोहनलालगंज और सरोजनीनगर तहसील के अभ्यार्थियों को बुलाया गया था। इसके अलावा उन्नाव जिले की सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ तहसील के अभ्यर्थियों ने भर्ती में भाग लिया। लखनऊ कैंट के एएमसी स्टेडियम में अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता भी पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों से बातचीत की, जिससे अगली पीढ़ी के वीरों को प्रेरणा मिले। इस दौरान स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली को हरी झंडी दिखाई। अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए कुल 1128 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 859 ने रैली में हिस्सा लिया।
आज कानपुर देहात व महोबा के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे
अग्निवीर भर्ती के पांचवें दिन 14 जनवरी को अग्निवीर सामान्य ड्यूटी श्रेणी के लिए कानपुर देहात जिले की रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, सिकंदरा, मैथा, भोगनीपुर और महोबा जिले की कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसील के एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। यह भर्ती रैली 22 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।