अग्निमंथन से प्रकट हुई अग्नि, शुरु हुआ शतचंडी महा यज्ञ
डालीगंज स्थित बंदी माता मन्दिर में पूर्व अध्यक्ष श्रीमहंत कपिलेश्वर पुरी जी महाराज की पुण्य स्मृति में श्री शतचण्डी महायज्ञ मंगलवार को अग्निमंथन के साथ शुरु हुआ। इससे पहले मंदिर में ध्वज और कलशों को...
डालीगंज स्थित बंदी माता मन्दिर में पूर्व अध्यक्ष श्रीमहंत कपिलेश्वर पुरी जी महाराज की पुण्य स्मृति में श्री शतचण्डी महायज्ञ मंगलवार को अग्निमंथन के साथ शुरु हुआ। इससे पहले मंदिर में ध्वज और कलशों को विधि विधान से स्थापित किया गया। इस क्रम के दूसरे चरण में वेदी पूजन के बाद प्रथम देव गणेश और सम्पन्नता के लिए बंदी माता का पूजन किया गया। इसके बाद खासतौर से अग्निमंथन से प्रकट अग्नि से शतचंडी यज्ञ को प्रज्ज्वलित किया गया। यज्ञ को पूर्ण कराने के लिए बाराबंकी से आये आचार्य प्रदीप कुमार के नेतृत्व मे छह आचार्यो ने यज्ञ शुरु किया। यज्ञ श्री पंचदशनाम जूना अखाडा के अन्र्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री बन्दी माता मन्दिर अखाडा समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र पुरी जी महाराज के सानिध्य में शुरु हुआ। मन्दिर की महंत पूजा पुरी ने बताया कि यज्ञ का मुख्य उद्देश्य है कोरोना वायरस से मुक्ति। मन्दिर की सेवादार वैशाली सक्सेना ने बताया कि यज्ञ दो अगस्त तक चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।