Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAdmission will be done on the basis of merit in Lucknow University

लखनऊ विश्वविद्यालय में मेरिट के आधार पर होंगे दाखिले

Lucknow News - लखनऊ। कार्यालय संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय में मेरिट के आधार पर होंगे दाखिले लखनऊ विश्वविद्यालय में मेरिट के आधार पर होंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 8 Aug 2020 02:41 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। कार्यालय संवाददाताकोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय में अब प्रवेश परीक्षा के बजाए स्नातक व परास्नातक कोर्सों में मेरिट के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया की जाएगी। प्रवेश समिति के निर्णय के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दाखिलों को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। छात्रों को दाखिले से जुड़े अपने सभी अभिलेख स्वयं सत्यापित करके विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करना होंगे। दस्तावेज अपलोड करने के लिए छात्रों को 20 अगस्त तक का समय दिया गया है जबकि 17 अगस्त तक छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जो छात्र पहले आवेदन कर चुके हैं। उनको अपनी स्वयं सत्यापित दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड करना होंगे। जो छात्र अपने दस्तावेज अपलोड नहीं करेंगे। उनको दाखिले की प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा जांच में किसी छात्र के दस्तावेज, जाति व अन्य प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए तो उसे दाखिला नहीं दिया जाएगा। इससे पहले नेशनल पीजी कॉलेज भी अपने यहां मेरिट के आधार पर दाखिले लिए जाने का एलान कर चुका है। यह आवेदन का शिड्यूलबीए,बीएससी,बीकॉम, एलएलबी ‘पांच वर्षीय,बीएफए, बीजेएमसी,बीबीए, बीबीए ‘आईबी, बीबीए ‘एमएस व बीबीए टूरिज्म के आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है जबकि दस्तावेज अपलोड की तिथि 20 अगस्त है। इसी तरह एमएड, एमपीएड,बीपीएड, एमए व एमएससी योगा में आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त निर्धारित की गई है। हालांकि दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि अभी जारी नहीं की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें