Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAdmission Updates 50 Seats via CUET and AKTU Counseling at Dr Shakuntala Mishra National Rehabilitation University

पुनर्वास विवि में अब सभी पाठ्यक्रमों की 100 फीसदी सीट पर सीयूईटी से दाखिले

Lucknow News - डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की 35वीं विद्या परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया है कि इंजीनियरिंग और फार्मेसी संकाय में 50 फीसदी सीटें सीयूईटी और 50 फीसदी एकेटीयू काउंसलिंग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 11 Feb 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
पुनर्वास विवि में अब सभी पाठ्यक्रमों की 100 फीसदी सीट पर सीयूईटी से दाखिले

- कुलपति आचार्य संजय सिंह की अध्यक्षता में हुई 35वीं विद्या परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया - इंजीनियरिंग और फार्मेसी संकाय में 50 फीसदी सीट पर सीयूईटी और 50 प्रतिशत सीट पर एकेटीयू काउंसलिंग के जरिए प्रवेश

लखनऊ, संवाददाता।

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2025-26 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित सीयूईटी के जरिए ही स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले लिए जाएंगे। जबकि इंजीनियरिंग और फार्मेसी संकाय के अधीन संचालित पाठ्यक्रमों में 50 फीसदी सीट पर सीयूईटी और 50 प्रतिशत सीट पर एकेटीयू काउंसलिंग के माध्यम से एडमिशन लिया जाएगा। इसके अलावा एमपीओ की सभी सीटों पर विश्वविद्यालय नेशनल इंस्टिट्यूट के जरिए प्रवेश लेगा। यह निर्णय कुलपति आचार्य संजय सिंह की अध्यक्षता में हुई 35वीं विद्या परिषद की बैठक में लिया गया है।

कुलपति का कहना है कि जलवायु परिवर्तन, अपशिष्ट प्रबंधन, जैव विवधता संरक्षण एवं सतत विकास जैसे पर्यावरणीय शिक्षा पाठ्यक्रम को स्नातक लेवल प्रोग्राम के प्रथम सेमेस्टर में वैल्यू एडेड कोर्स के रूप में समाहित करने का फैसला लिया गया। वहीं अब पुनर्वास विवि में संस्कृत विभाग को भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए यूजीसी की ओर से जारी करिकुलम एंड क्रेडिट फ्रेमवर्क ऑफ यूजीसी प्रोग्राम के दिशा निर्देशों के तहत भाषा संकाय के अधीन भारतीय भाषाओं के विकल्प के रूप में संस्कृत विभाग की स्थापना पर संस्तुति दी गई। बैठक में अधिष्ठाता शैक्षिणिक प्रो. वीके सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह, कुलानुशासक प्रो. सीके दीक्षित, अधिष्ठाता शोध एवं विकास प्रो. अश्वनी दुबे समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

सेमेस्टर का 40 प्रतिशत कोर्स स्वयम-मूक्स से पढ़ें

कुलपति आचार्य संजय सिंह ने बताया कि यूजीसी से निर्गत स्वयम विनिमय 2021 को अंगीकृत करते हुए मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज मूक्स (मूक्स) रेगुलेशन 2025 को अनुमोदन दिया गया। इसके तहत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित स्नातक, परास्नातक पाठ्यक्रमों के हर सेमेस्टर में अधिकतम 40 प्रतिशत कोर्सेज को स्वयम प्लेटफॉर्म आधारित मूक्स के रूप में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए हर विभाग में एक मेंटर की नियुक्ति विभागाध्यक्ष करेंगे। इसकी परीक्षा भी स्वयम पोर्टल पर ही होगी।

छात्रों का समर्थ पर पंजीकरण अनिवार्य

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी शोध पाठ्यक्रम में प्रवेशित विद्यार्थियों और शोधार्थियों के सेमेस्टर या वार्षिक पंजीकरण को समर्थ पोर्टल पर अनिवार्य किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया। हर माह के अंतिम शिक्षण दिवस को विश्वविद्यालय के शिक्षकों की ओर से संबंधित विद्यार्थियों की उपस्थिति समर्थ पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

1. पुनर्वास विवि में कुल नौ एनईपी-सारथी (स्टूडेंट्स अम्बेस्डर फॉर एकेडमिक रिफॉर्म्स एंड ट्रांसफॉर्मेशन इन हायर एजुकेशन इन इंडिया) नामित होंगे। इनमे दो सारथी संबद्ध संस्थानों और सात सारथी विश्वविद्यालय से होंगे। इसमें चार दिव्यांग सारथी और पांच सामान्य सारथी होंगे।

2. विश्वविद्यालय में वर्ष 2025 अवकाश सूची पर अनुमोदन प्रदान किया गया।

3. विश्वविद्यालय में पूर्व से क्रियाशील भर्ती सेल को भर्ती एवं मूल्यांकन प्रकोष्ट के रूप में प्रतिस्थापित किए जाने का निर्णय हुआ।

4. विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025 -26 के एडमिशन ब्रोशर को अनुमोदित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें