Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsADJ Sentences Three Accused in Life-Threatening Attack Due to Rivalry
जानलेवा हमला करने के तीन आरोपियों को सजा
Lucknow News - एडीजे सत्येंद्र सिंह ने रंजिश के चलते जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को सजा सुनाई। रामेश्वर को छह साल और पांच हजार रुपये, जबकि साहबलाल और राम नरेश को चार साल और तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा दी गई है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 18 Jan 2025 10:29 PM
एडीजे सत्येंद्र सिंह ने रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने के तीन आरोपियों को सजा सुनाई। वहीं, किशोर को बाल न्यायालय भेजा गया है। काकोरी थाने में 24 अक्तूबर 2012 को सजीवन ने रामेश्वर, साहबलाल और राम नरेश उर्फ नरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एक किशोर पर भी आरोप था। एडीजे सत्येंद्र सिंह ने रामेश्वर को छह साल और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुलाई। वहीं, साहबलाल और रामनेश को चार साल और तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।