रोड टैक्स बकाए वाले गाड़ी मालिकों से भू-राजस्व की भांति वसूली शुरू
Lucknow News - लखनऊ में बिना रोड टैक्स चुकाए वाहन चलाने वाले मालिकों की सूची बनाई गई है। पहले नोटिस भेजे गए, लेकिन कई वाहन मालिकों ने बकाया टैक्स नहीं भरा। अब जिलाधिकारी के माध्यम से वसूली शुरू की गई है। लखनऊ में 14...
बिना रोड टैक्स चुकाए सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहन मालिकों की सूची तैयार की गई है। पहले सूची के मुताबिक नोटिस भेजे गए। इसके बाद भी बकाया टैक्स जमा नहीं हुआ। इसके बाद दूसरी सूची बनी। इसमें भी हजारों वाहन मालिक बकाएदार निकले। अब ऐसे गाड़ी मालिकों से भू-राजस्व की भांति वसूली शुरू की गई है। दरअसल, परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में रोड टैक्स वसूली का जो लक्ष्य रखा है, उससे लखनऊ समेत प्रदेश भर के 52 एआरटीओ कार्यालय फिसड्डी निकले हैं। इन सभी कार्यालयों में तैनात एआरटीओ अथवा कराधान अधिकारियों का सितंबर का वेतन रोक लिया गया है। लखनऊ को जो लक्ष्य मिला था, उसका एक तिहाई ही वसूली हो सकी। इसी के चलते बकाया वसूली के लिए जिलाधिकारी के जरिए वसूली पत्र टैक्स बकाएदारों के यहां पहुंचना शुरू हो गया है। लखनऊ में ऐसे बकाएदारों की संख्या 14 हजार है। इनमें से पांच हजार बकाएदारों ने नोटिस का जवाब ही नहीं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।