चारबाग स्टेशन के बाहर पिंक बूथ, पुलिस चौकी शिफ्ट होगी
Lucknow News - लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर डीएम विशाख जी ने निरीक्षण किया। उन्होंने अवैध ऑटो-ई-रिक्शा पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। स्टेशन के विकास कार्यों के लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग का प्रस्ताव दिया गया।...

- ऑटो व ई-रिक्शा की अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी - डीएम ने चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
- उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम व नगर आयुक्त भी रहे मौजूद
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।
चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर शौचालय, पिंक बूथ और पुलिस चौकी को शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही स्टेशन परिसर के सामने ऑटो-ई-रिक्शा की अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बात डीएम विशाख जी ने कही। वह बुधवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने चारबाग रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों के लिए रेलवे की जमीन पर स्थित यूटिलिटी शिफ्टिंग व स्टेशन के सामने ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण की समस्याओं के समाधान के लिये रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया। इसके बाद पिंक बूथ, पुलिस चौकी आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि रेलवे द्वारा चारबाग में आने वाले वाहनों की सुगमता एवं मूवमेंट के लिए अतिरिक्त पैसेज-वे का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिसका कार्य प्रारम्भ किये जाने के लिए इस मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न प्रकार की यूटिलिटी शिफ्ट करना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पैसेज-वे के निर्माण से चारबाग में आने वाले यात्रियों का सुगम आवागमन सम्भव हो सकेगा एवं यातायात व्यवस्था में काफी सुधार सम्भव हो सकेगा।
रजिस्टर्ड ऑटो रिक्शा संचालन के लिए प्रेरित किया जाये
डीएम ने कहा कि स्टेशन डायरेक्टर स्थानीय एसीपी एवं यातायात पुलिस के अधिकारियों की मदद ऑटो-रिक्शा चालकों को स्टेशन परिसर में रजिस्टर्ड ऑटो रिक्शा संचालन के लिए प्रेरित किया जाये। चारबाग स्टेशन के इंट्री व एग्ज़िट के दोनों तरफ अवैध पार्किंग को नियंत्रित करने की कार्यवाही करेंगे। डीएम ने कहा कि चारबाग मेट्रो स्टेशन के बाहर ऑटो-ई-रिक्शा चालकों की वजह से भीषण जाम रहता है। इसके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए।
ओवरब्रिज शिफ्ट किया जाए
चारबाग के स्टेशन डायरेक्टर ने चारबाग स्टेशन के सामने पुराने फुट ओवरब्रिज को भी शिफ्ट करने का अनुरोध किया। जिस पर डीएम ने एलडीए अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि रेलवे के प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। साथ ही रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करने और चारबाग रेलवे स्टेशन पर किये जाने वाले संरचनात्मक और विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा डॉरमेट्री, वेटिंग हॉल, कैफेटेरिया का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर लखनऊ मंडल के अन्य शाखाधिकारी, आरएलडीए के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।