साइबर अपराधियों से बचने के लिए एसीपी ने लगाई चौपाल
Lucknow News - मोहनलालगंज के डेबरिया भरसवा गांव में एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाने के लिए चौपाल लगाई। उन्होंने सीसीटीवी लगाने की सलाह दी और सोशल मीडिया पर गोपनीय जानकारी साझा करते समय सावधानी...
मोहनलालगंज। ग्रामीणों को साइबर अपराधियों के चंगुल से बचाने के लिए एसीपी रजनीश वर्मा ने सोमवार को मोहनलालगंज के डेबरिया भरसवा गांव में चौपाल लगाई। एसीपी ने ग्रामीणों से गांव के चौराहों पर सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणो को बताया कि वह सोशल मीडिया में अपनी गोपनीय जानकारियां व यात्रा की जानकारी साझा करते समय सावधानी बरते। ग्रामीणों से आग्रह किया कि जिस कमरे में वह लोग सोएं कीमती सामान उसी कमरे में रखने का प्रयास करे। साथ ही संदिग्ध दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। साथ ही सोशल मीडिया में आने वाली खबरों को बिना पुष्टि के फारवर्ड करने से बचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।