Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAccusation of a family in Telibag to settle Jamati

तेलीबाग में एक परिवार पर जमाती को ठहराने का आरोप

Lucknow News - लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 4 April 2020 10:02 PM
share Share
Follow Us on

- पड़ोसियों के विरोध पर परिवार ने संदिग्ध युवक को घर से भगाया लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद तेलीबाग के रमजान नगर में रहने वाले लोगों ने एक परिवार पर जमाती को अपने घर में ठहराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पड़ोसियों के विरोध को देखते हुए उक्त परिवार ने संदिग्ध युवक को उन्नाव सीमा पर छोड़ दिया। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी परिवार से पूछताछ तक नहीं की और अब वह लोग कालोनी वालों को धमका रहे हैं। पुलिस के मुताबिक तेलीबाग के रमजान नगर में रहने वाले शेख अली के भाई का दोस्त मुरादाबाद निवासी सरफराज लॉकडाउन के चलते शहर में फंसा था। जिसे शेख अली ने अपने घर में शरण दी थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरफराज दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होकर लखनऊ आया था। इसकी पुख्ता जानकारी मिलने पर लोगों ने शेख अली से विरोध दर्ज कराया। दबाव बढ़ने पर शेख अली ने चार दिन से घर पर ठहरे सरफराज को रात के समय घर से निकाल कर उन्नाव सीमा पर छोड़ दिया। लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों की ठीक से जांच नहीं की। इंस्पेक्टर ने बताया कि शेख अली के घर पर ठहरा युवक गुरूग्राम इलाके में नौकरी करता है। परिवार ने उसे भेज दिया। एहतियात के तौर पर शेख अली व उनके घरवालों को क्वारंटीन रहने की हिदायत दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें