आबकारी नीति 2019-20 शराब कारोबारियों के सुझाव से बनेगी

Lucknow News - आबकारी आयुक्त ने शराब के थोक व्यवसायियों से मांगा सुझाव और प्रस्ताव

हिन्दुस्तान टीम लखनऊSat, 13 Oct 2018 08:07 PM
share Share
Follow Us on

प्रमुख सचिव आबकारी की बैठक में लिकर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने लिया हिस्साआबकारी आयुक्त ने शराब के थोक व्यवसायियों से मांगा सुझाव और प्रस्तावलखनऊ। कार्यालय संवाददाताइस बार आबकारी नीति 2019-20 शराब के थोक कारोबारियों के सुझाव से बनेगी। बीते वर्ष तैयार की गई आबकारी नीति में शराब व्यवसायियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जिसमें आबकारी विभाग को राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ा था। इस समस्या को देखते हुए प्रमुख सचिव आबकारी व आबकारी आयुक्त इलाहाबाद के दिशा निर्देश पर आगामी वर्ष में प्रदेश के थोक अंग्रेजी, देशी व बीयर के लाइसेंसी व उत्पादक व्यपारियों की बैठक करके आबकारी नीति पर प्रस्ताव लिए जाएंगे। ताकि आगामी वर्ष में आबकारी नीति का सफलतापूर्वक संचालित कराया जा सके। लिकर ट्रेडस एसोसिएशन के संयोजक/महासचिव पंकज सिंह ने बताया कि आबकारी नीति 2019-20 को बेहतर बनाने के संबंध में बीते चार अक्तूबर को एक बैठक प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में हुई थी। इस बैठक में प्रथम राज्यस्तरीय संगठन के पदाधिकारियों को बुलाया गया था। बैठक में पूर्व के आबकारी नीति पर चर्चा हुई। जिमसें शराब कारोबारियों को दिक्कतों को संज्ञान में लिया गया। एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों में अश्विनी कुमार दुबे व शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी वर्ष 2019-20 में आबकारी नीति इस आधार पर होना चाहिए कि सरकार को बेहतर राजस्व की प्राप्ति हो और शराब के थोक व्यपारियों की दिक्कतों को दूर किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें