आवेदकों के हित में आबकारी विभाग ने लिए फैसले
Lucknow News - प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। आबकारी विभाग ने फुटकर आबकारी दुकानों के आवेदकों के हित में कुछ अहम फैसले लिए हैं। इसके तहत ऐसे आवेदक जिनके लॉगिन में आंशिक फीस भुगतान प्रदर्शित हो रहा है, या उनके...
प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयआबकारी विभाग ने फुटकर आबकारी दुकानों के आवेदकों के हित में कुछ अहम फैसले लिए हैं। इसके तहत ऐसे आवेदक जिनके लॉगिन में आंशिक फीस भुगतान प्रदर्शित हो रहा है, या उनके भुगतान प्रदर्शित नहीं हो पा रहे हैं या फिर उनके आवेदन रिजेक्टर प्रदर्शित हो रहे हैं। ऐसे आवेदकों के बारे में आबकारी विभाग ने कहा है कि वे अपने द्वारा किए गए भुगतान का विवरण या रिजेक्शन के सबंध में सबूतों को साथ ई-लॉटरी पोर्टल पर अपने लॉगिन पर अपनी आपत्ति दर्ज करा दें। विभाग के अनुसार यह सुविधा 11 मार्च की शाम चार बजे से लेकर 13 मार्च सबेरे 10 बजे तक आवेदकों को मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।