Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAbbas Rizvi Stars in Times of India Victory Reaches T20 Semifinals

अब्बास के खेल से टाइम्स ऑफ इण्डिया सेमीफाइनल में

लखनऊ में अब्बास रिजवी के शानदार प्रदर्शन के साथ टाइम्स ऑफ इंडिया ने इकाना मीडिया टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब्बास ने 39 रन बनाकर और दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 5 Nov 2024 08:46 PM
share Share

लखनऊ। अब्बास रिजवी के हरफनमौला खेल से टाइम्स ऑफ इण्डिया की टीम ने एक और शानदार जीत दर्ज कर इकाना मीडिया टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब्बास ने 39 रनों की मैच जिताई पारी खेली और दो विकेट भी लिए। वह मैन ऑफ द मैच बने। उन्होंने पहले दिन भी मैन ऑफ द मैच रहते हुए टाइम्स को जीत दिलाई थी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मंगलवार को हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइम्स ऑफ इण्डिया ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 153 रन बनाए। अब्बास रिजवी ने छह चौकों की मदद से 39 रन बनाए। वहीं विवेक चौहान ने 31 और इश्तियाक रजा ने नाबाद 13 रनों की योगदान दिया। दैनिक जागरण के प्रशांत चतुर्वेदी ने 25 रन देकर दो विकेट लिए। विकास मिश्रा और विमलेश ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में दैनिक जागरण की टीम 20 ओवरों मे नौ विकटे खोकर 117 रन ही बना पाई। अंकुर दीक्षित और प्रहलाद मावड़ी ने 27-27 रन बनाए। विकास मिश्र ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे। टाइम्स ऑफ इण्डिया के अब्बास रिजवी ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए दो विकेट लिए। राजीव श्रीवास्तव और इश्तियाक रजा, शलभ सक्सेना, प्रेम मिश्रा और ऋषि सिंह सेंगर ने एक-एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच रहे अब्बास रिजवी को गैलेक्सी स्पोर्ट्स के शुभांश एवं तेजस, लखनऊ सुपर जायंट्स के चंद्र प्रकाश और पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मनदीप सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया। बुधवार को अमर उजाला और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

------------------------------------------------------

पहला जिला फुटबॉल लीग 14 नवंबर से

लखनऊ। शहर में पहली बार अंडर 15 ब्यॉयज और सीनियर गर्ल्स के लिए ओपन गर्ल्स सेवेन ए साइड फुटबॉल लीग होने जा रहा है। इसका आगाज 14 नवंबर यानी बाल दिवस से होगा। प्रतिभाग करने के लिए टीमों को 10 नवंबर तक अपना पंजीकरण कराना होगा। इसी दिन बैकरस फील्ड पर बैठक आयोजित कर प्रतियोगिता के लिए मैचों का ड्रॉ निकाला जाएगा। लीग में भाग लेने के लिए प्रति टीम का प्रवेश शुल्क दो हजार रुपए तय किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें