Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAbbas Ansari Family s Land Dispute Case Hearing Scheduled for January 29

जियामऊ की निष्क्रांत सम्पत्ति मामले में सुनवाई 29 को

Lucknow News - अब्बास अंसारी परिवार द्वारा जियामऊ स्थित गाटा सं. 93 पर निष्क्रांत सम्पत्ति के दावे का मामला 29 जनवरी को फिर से सुनवायी के लिए रखा गया है। शुक्रवार को सुनवायी हुई, लेकिन समय की कमी के कारण यह पूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on

अब्बास अंसारी परिवार द्वारा निष्क्रांत सम्पत्ति जियामऊ स्थित गाटा सं. 93 पर दावे के मामले में अगली सुनवायी 29 जनवरी को होगी। शुक्रवार को भी मामले में सुनवायी हुयी, हालांकि समय की कमी के चलते यह पूरी नहीं हो सकी। उल्लेखनीय है कि अब्बास अंसारी, आसमा हुसैन, फराज हुसैन व नदीम उर रहमान की ओर से दाखिल अलग-अलग याचिकाओं में उक्त जमीन को एसडीएम सदर द्वारा निष्क्रांत सम्पत्ति घोषित किए जाने के आदेश को चुनौती दी गई है। वहीं एलडीए की ओर से मामले में प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए कहा गया है कि उक्त सम्पत्ति पर पूर्व में रहे निर्माण को ध्वस्त किया जा चुका है व नया निर्माण भी एलडीए ने करवा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें