लोकतंत्र का गला घोंटकर उपचुनाव जीतना चाहती है भाजपा- आप
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी की यूपी इकाई ने उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी की यूपी इकाई ने उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में हुई छिटपुट हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं यूपी प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार और चुनाव आयोग पर हमला करते हुए कहा है कि इस उपचुनाव में लोकतंत्र का भयावह चेहरा दिखा है और चुनाव आयोग कोमा में है।
संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में ककरौली थाना के प्रभारी राजीव शर्मा द्वारा वोटरों को रिवाल्वर दिखा कर धमकी देने की घटना या प्रदेश की सभी नौ सीटों पर जिस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अवहेलना है, बल्कि पूरी तरह से संविधान और चुनाव प्रक्रिया के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पिस्टल के दम पर चुनाव जीतना चाह रही हैं जो की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटना लोकतंत्र के लिए एक खतरनाक उदाहरण पेश करती है, जहां सत्ता और पुलिस का दुरुपयोग चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है। जब चुनाव अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की भूमिका निष्पक्ष होनी चाहिए, तब ऐसी धमकियों से साफ जाहिर होता है कि प्रशासन का एक हिस्सा एक विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में काम कर रहा है। यह लोकतंत्र के लिए एक भयावह स्थिति है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।