आम आदमी पार्टी ने यूपी में शुरू की सदस्यता अभियान
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने सोमवार चार नवम्बर से उत्तर प्रदेश में सदस्यता
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी ने सोमवार चार नवम्बर से उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत पार्टी के सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में की। इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि “आज से यूपी के सभी जिलों और कस्बों में पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत हो गई है। हर जिले में 20 लाख सदस्य बनाए जाएंगे और हम अगले छह महीनों में कुल 50 लाख सदस्य बनाने का प्रयास करेंगे। यह अभियान बिना किसी सदस्यता शुल्क के संचालित होगा और लोग ऑनलाइन वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भी जुड़ सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिलों में कम से कम 10 पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो 10 ग्राम सभा और वार्ड कमेटियों का गठन करेंगे। हम हर महीने के दूसरे शनिवार को स्थानीय, प्रदेश और ब्लॉक के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दो कार्यक्रम आयोजित करेंगे। भाजपा ने अब तक क्या कार्य किया, इस पर चर्चा नहीं हो रही। उत्तर प्रदेश में नफरत का एजेंडा चलाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी और अगर सपा का नेतृत्व चाहेगा तो हम प्रचार में भी सहयोग देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।