Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAam Aadmi Party Demands Cashless Treatment for All Teachers in Lucknow

सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने की ‘आप की मांग

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ ने सरकारी और प्राइवेट सभी शिक्षकों को

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 15 Nov 2024 06:45 PM
share Share

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ ने सरकारी और प्राइवेट सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज सुविधा मुहैय्या कराने की मांग की है। पार्टी की शिक्षक इकाई के प्रादेशिक पदाधिकारियों की शुक्रवार को हुई बैठक में वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली तैयार कराने तथा सेवा सुरक्षा की गारंटी दिए जाने से लेकर शिक्षा अनुदेशकों को न्यायालय के आदेशानुसार तय मानदेय दिए जाने एवं उनको नियमित किए जाने की भी मांग की गई। इससे पहले संगठन विस्तार के क्रम में आप शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह का शिक्षकों ने फूल माला से जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर महेंद्र सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सड़क पर संघर्ष करेगी। श्री सिंह ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों का चयन जल्द कर घोषित किया जाएगा। प्रदेश भर में संगठन निर्माण और आंदोलन साथ-साथ चलाए जाएंगे, उन्होंने प्रदेश के सभी शिक्षकों से अपील की है कि सभी शिक्षक अपनी-अपनी समस्याएं शिक्षक प्रकोष्ठ के नेताओं को अवगत कराए .उनके समाधान के लिए पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें