Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsA QRT in every zone to compete against Corona

कोरोना से मुकाबले को हर जोन में एक क्यूआरटी

Lucknow News - लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 16 March 2020 08:30 PM
share Share
Follow Us on

हर क्यूआरटी में 30 सदस्य सफाई के उपकरण व वाहनों के साथ तैयार रहेंगेलखनऊ। प्रमुख संवाददाताकोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर निगम ने हर जोन में एक क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित किया है। प्रत्येक टीम में टीम में अधिकारियों व कर्मचारियों के 30-30 सदस्य शमिल किए गए हैं। यह टीमें सफाई के उपकरणों व वाहनों से लैस रहेंगी। कोरोना वायरस की किसी तरह की जानकारी मिलने पर यह टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी और एक किलोमीटर की क्षेत्रफल को सेनेटाइज करेगी। यह फैसला सोमवार को कोरोना वायरस से बचाव की तैयारी बैठक में लिया गया है। अध्यक्षता कर रही महापौर संयुक्ता भाटिया व नगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस के संदिग्ध की जानकारी मिलते ही उस घर के एक किलोमीटर के दायरे में नियमित सफाई, सोडियम हाइपोक्लोराइड का घोल व एंटी लार्वा का छिड़ाकव सुनिश्चित कराएगी।बाजारों में हैंडवॉश की सुविधानगर आयुक्त ने बताया कि शहर के मुख्य बाजारों अमीनाबाद, पत्रकारपुरम, भूतनाथ, कपूरथला, आलमबाग, चिनहट बाजार, सभी मॉल, मुख्य धार्मिक स्थलों, नगर निगम के कार्यालयों में हैंडवॉश की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। निगम के कर्मचारियों को सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा सभी सामुदायिक एवं सार्वजनिक टॉयलेट में फिनाइल उपलब्ध कराया गया है। सफाई कर्मचारियों के लिए ग्लब्स एवं मास्क की व्यवस्था की गई है। कूड़ाघरों से दिन में दो बार कूड़ा उठाया जाएगा।100 होर्डिंग लगाई जाएगीनगर आयुक्त ने बताया कि बचाव के लिए क्या-करे, क्या न करे, से संबंधित 100 होर्डिग्स लगवाई जाएंगी। इसके लिए विज्ञापन एजेंसियों को निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम एक्ट के तहत सरकारी काम के लिए साल में एक महीने के लिए विज्ञापन एजेंसियों से होर्डिंग्स ली जा सकती है। 6 घंटे में कार्यालय की होगी सफाई मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि 16 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर को एक लीटर पानी में मिलाकर हर छह घंटे पर नगर निगम मुख्यालय समेत जोनल कार्यालयों की फर्श, कुर्सी दरवाजों आदि की का निर्देश दिया गया है। लिफ्ट में और रेलिंग पर सफाई का विशेष इंतजाम किया गया है। सफाई का कार्य किया जाय।सफाई को लेकर क्षेत्रीय पार्षदो, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों, गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) व अन्य समाज सेवी संस्थाओं की मदद ली जाएगी। कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच होगीकोरोना वायरस से बचाव में जुटे कर्मचारियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच के महापौर ने निर्देश दिया है। उन्होंने थर्मल स्कैनर खरीदने का निर्देश दिया है। खाली प्लाटों की होगी सफाईखाली प्लाटों में एकत्र कूड़े को साफ करने का निर्णय लिया गया है। महापौर ने कहा कि प्लाट मालिकों को नोटिस जारी की जाए। दोबारा कूड़ा मिलने पर उनके विरुद्ध चालान व जुर्माने की कार्रवाई हो। वार रूम तैयारनगर आयुक्त महोदय ने बताया कि प्रिवेन्शन इज बैटर दैन क्योर सिद्धांत पर नागरिको की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए 24 घंटे काम करने वाला वार रूम तैयार किया गया है। शिकायत दर्ज कराने के लिए ह्वाट्सऐप नंबर -8799992005, 9560902044, 6389300137 व दूरभाष नंबर -0522-2307770, 2307782, 2307783 जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें