दूध वैन से चोरी हुआ रुपये भरा बैग
Lucknow News - लखनऊ। निज संवाददातातेलीबाग बाजार में दूध सप्लाई करने पहुंची वैन के केबिन में रखा बैग चोरी हो गया।कलेक्शन एजेंट ने वारदात की जानकारी पीजीआई पुलिस...
लखनऊ। निज संवाददाता
तेलीबाग बाजार में दूध सप्लाई करने पहुंची वैन के केबिन में रखा बैग चोरी हो गया।कलेक्शन एजेंट ने वारदात की जानकारी पीजीआई पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। जिसके बाद पीजीआई पुलिस मौके पर पहुंची।
गोसाईंगंज निवासी रामभवन पराग दूध की वैन चलाता है। मंगलवार सुबह वह एजेंट अभिषेक के साथ सप्लाई पहुंचाने निकला था। तेलीबाग स्थित नेपालगंज की एक दुकान के बाहर वह गाड़ी खड़ी कर पेमेंट लेने गया था। वापस लौटने पर बाईं तरफ का गेट खुला मिला और सीट पर रखा बैग गायब था। रामभवन के मुताबिक बैग में कलेक्शन से प्राप्त हुए 45 हजार रुपये थे।वारदात की सूचना पर तेलीबाग चौकी इंचार्ज रीकेश कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने बताया कि सीसी फुटेज की मदद से बैग चुराने वाले चोरों को तलाशा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।