Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊ95 Students Selected in Campus Placement at Dr APJ Abdul Kalam Technical University

एकेटीयू के 95 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 95 छात्रों का चयन ओआरसी इंजीनियरिंग कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए किया गया। छात्रों को फील्ड साइट इंजीनियर के पद पर 3.6 लाख रुपये वार्षिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 6 Oct 2024 06:29 PM
share Share

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के 95 छात्रों का चयन कैंपस प्लेसमेंट के जरिये ओआरसी इंजीनियरिंग कंपनी में हुआ है। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से डीन प्रो. नीलम श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के छात्राओं ने हिस्सा लिया। कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों का चयन फील्ड साइट इंजीनियर के पद पर तीन लाख 60 हजार रूपये सालाना के पैकेज पर हुआ है। इसके अलावा कई और मल्टीनेशनल कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया कर रही हैं। कुलपति प्रो जेपी पांडेय ने चयनित छात्रों को शुभकामना देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिलाने पर जोर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें