अवध चौराहे और पारा के बीच कल से एक लेन में चलेंगे वाहन
Lucknow News - अवध चौराहे पर जाम से निपटने के लिए 900 मीटर का अंडरपास बनाने की तैयारी पूरी हो गई है। पारा से अवध चौराहे तक एक लेन में ट्रैफिक गुजरेगा। कार्यदायी संस्था ने मशीनों और सामग्री का इंतजाम कर लिया है,...
अवध चौराहे पर जाम से निपटने के लिए करीब 900 मीटर अंडरपास बनाने की तैयारी पूरी हो गई है। शुरुआत में पारा से अवध चौराहे तक एक लेन में ट्रैफिक गुजरेगा। यह लेन करीब 800 मीटर लंबी होगी, जहां कार्यदायी संस्था की ओर से टिन शेड और सीमेंट के डिवाइडर रखने का काम बुधवार की रात से शुरू हो जाएगा। इससे रोज पारा से अवध चौराहा पहुंचने वाला करीब 60 हजार वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, कार्यदायी संस्था की ओर से मशीनों और सामग्री के इंतजाम कर लिए गए हैं। मिट्टी की जांच पहले हो चुकी हैं। पाइप लोड जांच के लिए सड़क पर गड्ढा खोद दिया है, जिसकी रिपोर्ट 28 दिनों के बाद आएगी। इन सबके बीच अवध चौराहे से गुजरने वाले ट्रैफिक को कंट्रोल करने में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक विभाग की ओर से रूट डायवर्जन का स्पष्ट प्रमाण पत्र अभी नहीं दिया गया। यही वजह है कि अंडरपास निर्माण में देरी हो रही है।
इस तरह ट्रैफिक कंट्रोल करने की तैयारी
-अवध चौराहे से पारा रोड पर बना नगर निगम का कूड़ा घर बंद होगा
-ट्रैवल्स एजेंसियों की बसें ट्रांसपोर्टनगर की 7 नंबर पार्किंग में खड़ी होंगी
-रोडवेज बसें बंगला बाजार से शहीद पथ होकर कानपुर रोड पर पहुंचेंगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।