बीएसए बनी समीक्षा ने यूनीफार्म के बकाया रुपये न भेजने वालों की क्लास ली
मिशन नारी शक्ति के तहत, आठवीं की छात्रा समीक्षा रावत ने बीएसए की कुर्सी पर बैठकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बच्चों की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के बकाया...
-बीएसए की कुर्सी में बैठकर बीईओ और डीसी से नेट परीक्षा की तैयारियां जानी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
मिशन नारी शक्ति के तहत एक दिन के लिये बीएसए बनी आठवीं की छात्रा समीक्षा रावत ने कड़े तेवर दिखाए। समीक्षा ने बीएसए समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर बच्चों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की जानकारी ली। जिम्मेदारों को प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के बकाया यूनीफार्म की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में जल्द भेजने के निर्देश दिये। अफसर बनी समीक्षा ने कहा कि सर्दी शुरू हो गई है। अभी तक सभी बच्चों के यूनीफार्म के पैसे नहीं पहुंचे हैं। स्कूलों में पौष्टिक एमडीएम परोसने के साथ सेहत और सुरक्षा का ख्याल रखने को भी कहा।
बीएसए राम प्रवेश ने शनिवार को काकोरी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा समीक्षा रावत को मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाकर कुर्सी में बैठाया। उन्होंने समीक्षा को कार्यालय के कामकाज समझाए। समीक्षा ने सभी आठ विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों के साथ सोमवार को होने वाली नेट परीक्षा की तैयारियों के बारे में पूछा। अधिकारियों को छात्रों की अपेक्षाओं के बारे में भी बताया गया। नई बीएसए ने जिला समन्वयक से कस्तूरबा स्कूलों में होने वाली मिशन शक्ति के कार्यक्रम की जानकारी मांगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।