मुलायम के जन्मदिन पर सपा कार्यालय में मुशायरे का आयोजन
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 85वीं
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती पर सपा के प्रदेश कार्यालय में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव थे जबकि इस अवसर पर तमिलनाडु के यादव महासभा के अध्यक्ष जे. रामचंद्रन द्वारा लाई गई नेताजी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस दौरान देश के नामचीन शायरों और कवियों ने अपनी शायरी और काव्य पाठ से नेताजी को खास अंदाज में नमन किया। सभी कवियों और शायरों के शानदार और उत्कृष्ट प्रस्तुति से लोग दाद देने को मजबूर हुए। कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता राजपाल यादव भी मौजूद थे जबकि शबीना अदीब, चरण सिंह बशर, जौहर कानपुरी, सर्वेश अस्थाना, आजाद प्रतापगढ़ी, विष्णु सक्सेना, सुनील जोगी, बिलाल सहारनपुरी, जमुना प्रसाद उपाध्याय, गजेन्द्र प्रियांशु और राजीव निगम ने शायरी व कविता पाठ से श्रोताओं का मन मोह लिया।
कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के आयोजन की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की जूही सिंह, मीरा वर्धन, रीबू श्रीवास्तव, पूजा शुक्ला, शकील नदवी, मोहम्मद यामीन खान एवं दीपक रंजन ने संभाली। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, विधानसभा में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय, सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, धर्मेन्द्र यादव सांसद, इकबाल कादरी समेत पार्टी के अनेक सांसद व विधायक मौजूद थे। इस अवसर पर कानपुर की समाजसेवी अपर्णा जैन और राम बली यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा भेंट की जबकि इस अवसर पर भण्डारे का भी आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।