गणित परिषद के सम्मेलन में संख्या सिद्धांत, ज्यामिति पर चर्चा
- एलयू में भारत गणित परिषद (बीजीपी) के 71वें वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत - एलयू में भारत गणित परिषद (बीजीपी) के 71वें वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत
- एलयू में भारत गणित परिषद (बीजीपी) के 71वें वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ विश्वविद्यालय के गणित और खगोल विज्ञान विभाग में भारत गणित परिषद (बीजीपी) के 71वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. एसए कटरे ने गणितीय प्रगति पर बात की। गणित और अनुप्रयोगों में हालिया प्रगति विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कई सत्रों आयोजित हुए। बीजीपी सचिव प्रो. पंकज माथुर ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। प्रो. कमला डी. सिंह ने प्रो. एएन सिंह की विरासत से परिचित कराया गया। इसके बाद प्रो. एसजी दानी ने संख्या सिद्धांत, ज्यामिति और गतिकी में शामिल यूक्लिडियन स्थानों के कुछ विशेष उपसमूहों पर प्रो. एएन सिंह स्मारक व्याख्यान दिया। प्रो. पीयूष चंद्रा, डॉ. श्याम किशोर, प्रो. बेंकटेश्वर तिवारी समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।