सहकारी ग्राम विकास बैंक की शाखाएं कंप्यूटरीकृत होंगी
Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता 71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को उत्तर
लखनऊ। विशेष संवाददाता 71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक में “सहकारी संगठनों में नवाचार, तकनीकी एवं कुशल प्रशासन” विषय पर गोष्ठी हुई। जिसमें बताया गया कि पिछले पांच साल से सहकारी ग्राम विकास बैंक की वित्तीय स्थिति में निरंतर वृद्धि हो रही है।
बैंक के प्रबंध निदेशक शशि रंजन कुमार राव ने बताया कि बैंक के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए बैंक की 323 शाखाओं, 18 क्षेत्रीय कार्यालयों तथा मुख्यालय का कंप्यूटरीकरण का कार्य कराया जाना है। अध्यक्षता आयुक्त एवं निबंधक बीएन सिंह ने की। प्रधानाचार्य आईसीएमआरटी डा. राम कोमल, नाबार्ड प्रतिनिधि अनीता मेयकर, उपसचिव सहकारिता अनिल कुमार सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन केबी लाल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।