तेज हवा के कहर से 60 बीघा फसल राख
ट्रांसफार्मर की स्पार्किंग ने खरौली, बक्सी का पुरवा व बेहटा मुर्तजा गांवों में भारी तबाही मचाई। जिससे दर्जनों किसानों की करीब 60 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। जिससे किसान दाने दाने को मोहताज हो गए...
ट्रांसफार्मर की स्पार्किंग ने खरौली, बक्सी का पुरवा व बेहटा मुर्तजा गांवों में भारी तबाही मचाई। जिससे दर्जनों किसानों की करीब 60 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। जिससे किसान दाने दाने को मोहताज हो गए हैं।
रविवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा खरौली में रखे सरकारी 100 केवीए के ट्रांसफार्मर में अचानक स्पार्किंग होने लगी। जिसकी चिंगारी से खेतों में आग लग गई और तेज हवाओं ने कोढ़ में खाज का काम किया। नतीजे में देखते ही देखते यह आग खरौली, बक्सी का पुरवा और बेहटा मुर्तजा गांव तक फैल गई। जिससे दर्जनों किसानों की लगभग 60 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड की सूचना जायस कोतवाली के एसओ रवीन्द्र सिंह को मिली तो उन्होंने फायर स्टेशन जायस को घटना की सूचना दी। तब दमकल व पुलिस टीम घटनास्थल पर रवाना हुई और भीषण आग को बुझाने की नाकाम कोशिश की।
इस अग्निकांड में किसान सूर्यभान सिंह, रामनरेश, रामखेलावन, गया प्रसाद, सुखईलाल, राजेश, संत प्रसाद, भगवाना देवी, धर्मपाल, विजय, विनोद, जियालाल, बदलू, रामफेर सहित दो दर्जन किसानों की फसल जलकर राख हो गई। किसानों का कहना है कि इस भीषण आग की सूचना बिजली उपकेन्द्र जायस व तिलोई के राजस्व कर्मियों को दी गई। लेकिन विद्युत कर्मी व राजस्व कर्मी समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।