Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊ5th National Moot Court Competition Organized at Lucknow University

एलयू: रोमांचक कानूनी बहसों से चार टीमें सेमीफाइनल में

विधि संकाय में पांचवे नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 16 Nov 2024 06:47 PM
share Share

विधि संकाय में पांचवे नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय की ओर से आयोजित पांचवे नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में शनिवार को छात्रों ने अद्भुत कानूनी बहसों का दृश्य प्रस्तुत किया। जिससे चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं।

संकायाध्यक्ष प्रो. बंशीधर सिंह ने बताया कि शुरुआती दौर में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। दो चरणों की कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया का संचालन एक प्रतिष्ठित जजों के पैनल ने किया। मंथन के बाद आठ टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि देश भर से प्रतिभाग कर रहीं 29 टीमों में चार टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं। रविवार को सेमीफाइनल, फाइनल और समापन समारोह होगा। एलयू मूट कोर्ट एसोसिएशन के चेयरपर्सन डॉ. राधेश्याम प्रसाद और सह संयोजक डॉ. चंद्रसेन प्रताप सिंह समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें