कानूनी पेशे में जानकारी के साथ कौशलों की जरूरत: प्रो. अमर पाल सिंह
लखनऊ विश्वविद्यालय में पांचवे राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है, जिसमें देशभर की 29 प्रमुख विधि संस्थानों की टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विवि के...
- एलयू में पांचवे राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता की शुरुआत - देश भर के विश्वविद्यालयों की 29 टीमों ने प्रतिभाग किया
लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय पांचवे राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका उद्धाटन मुख्य अतिथि डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विवि लखनऊ के कुलपति प्रो. अमर पाल सिंह ने किया। संवैधानिक कानूनों और आरक्षण प्रणाली पर बात की। कुलपति ने कहा कि यदि भगवान हर जगह हैं तो कानून भी हर जगह है। कानून एक निर्देशात्मक विज्ञान के रूप में मानदंडों और व्यवहार पैटर्न को निर्देशित करता है। कानूनी पेशा क्लिनिकल स्वभाव का होता है। यह केवल जानकारी से नहीं चलता, बल्कि इसमें कौशलों की आवश्यकता होती है।
विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच के अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेज और प्रोफेसरों का मूल्यांकन उनके प्रतिभागियों के आचार-व्यवहार और शिष्टाचार से होता है। संकायाध्यक्ष प्रो. बंशीधर सिंह ने कहा कि यह जीतने का मुद्दा नहीं है, बल्कि मूटिंग कौशल को सीखने और निखारने का है। एलयू मूट कोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि अतिथि सत्कार बिना हर अरदास अधूरी होती है। अतिथि ही वो फरिश्ते हैं जिनके आने से आशा पूरी होती है।
देश भर की 29 टीमें प्रतिभाग कर रहीं
इस प्रतियोगिता में देशभर के प्रमुख विधि संस्थानों की 29 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें उत्तरांचल विवि, एएमयू, क्राइस्ट विवि बंगलुरु, इलाहाबाद विवि, दिल्ली विवि का विधि संकाय, जामिया हमदर्द विवि, राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विवि, यूपीईएस देहरादून, धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विवि जबलपुर, असम विवि, बी.आर. अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विवि सोनीपत, इंद्रप्रस्थ विवि, इंटीग्रल विवि, बीबीडी और राष्ट्रीय रक्षा विवि गुजरात शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।