गोल्डन गाला अवार्ड में 51 कलमकारों को मिला सम्मान
लखनऊ में नव अंशिका फाउंडेशन का पांचवां स्थापना दिवस समारोह गोमती नगर में मनाया गया। इस अवसर पर बिग बॉस विजेता आशुतोष कौशिक और मॉडल जहरा हामिद ने कार्यक्रम में आकर्षण बिखेरा। कई हस्तियों को गोल्डन गाला...
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता नव अंशिका फाउंडेशन का पांचवां स्थापना दिवस समारोह बुधवार गोमती नगर के स्थानीय होटल में मनाया गया। समारोह में बिग बॉस और एमटीवी रोडीज के विजेता आशुतोष कौशिक आकर्षण का केन्द्र रहे। वहीं मशहूर मॉडल जहरा हामिद सिद्दीकी ने भी रंग बिखेरे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों गोल्डन गाला अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड जेहरा हमीद सिद्दीकी, राजेश जायसवाल, अभय बाजपेई, अनूप मिश्रा अपूर्व, अनीस नवाब, आशीष कश्यप, दबीर सिद्दीकी, वामिक खान, काजमी, के.के. पाठक, को दिया गया। इस के साथ ही कलम शक्ति सम्मान से 51 कलमकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। वहीं शहर के नामचीज 20 मॉडल ने फैशन शो में रैम्प वॉक कर दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। इस मौके पर आयोजक संस्था की अध्यक्ष नीशू त्यागी शहर के अन्य कला प्रेमी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।