Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News57 Students Participate in Textile Design Workshop at Lucknow University

एलयू छात्रों ने राजभवन में अपनी रचनात्मकता दिखाई

Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय में 57 छात्रों ने डिजाइन कार्यशाला में भाग लिया। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्रों के स्टाल पर भ्रमण किया और उनके डिजाइन कान्सेप्ट के बारे में प्रश्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 23 Dec 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

- टेक्सटाइल डिजाइन, फाइन आर्ट्स और व्यापारिक कला के 57 छात्रों ने प्रतिभाग किया लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए राजभवन में डिजाइन कार्यशाला का आयोजन हुआ। राजभवन के मुख्य प्रांगण में संकाय के 57 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें प्रमुख रूप से टेक्सटाइल डिजाइन, फाइन आर्ट्स और व्यापारिक कला के छात्र थे। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के साथ सभी छात्रों के स्टाल पर भ्रमण किया। राज्यपाल ने छात्रों से उनके डिजाइन कान्सेप्ट के बारे में प्रश्न भी किए। जिसका विद्यार्थियों ने जवाब दिया। कार्यक्रम संयोजक आलोक कुमार ने बताया कि बीते वर्ष भी इसी तरह की एक कार्यशाला राजभवन में आयोजित की गयी थी, जिसमें छात्रों ने सेरामिक प्लेट्स पर चित्रकारी की थी।

संकायाध्यक्ष डॉ. रतन कु‌मार ने बताया कि गैर परम्परागत सतह पर काम करना छात्रों के लिए एक नया अनुभव है। पूरे कार्यशाला में प्लान्टर्स के सतह को छात्रों ने अपनी स्वप्नात्मकता और कल्पनाशीलता से विविध रंगों की छटा बिखेरी। छात्रों को सहयोग करने के लिए संकाय के प्रशिक्षक सुगन्धा माहेश्वरी, रितिका बुधराजा, गीतिका शुक्ला और विपिन वर्मा उपस्थित रहे। तकनीकी सहयोग रविकान्त पाण्डेय और कुलदीप धीमान ने दिया। कार्यशाला पूरी होने पर सभी छात्रों को प्रमाण-पत्र दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें