562 संक्रमित और 658 की अस्पताल से छुट्टी

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताकोरोना वायरस के मामले शुक्रवार को लखनऊ में अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए। संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 562 रही। कोरोना वायरस के मामले शुक्रवार को लखनऊ में अब तक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 31 July 2020 08:22 PM
share Share

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताकोरोना वायरस के मामले शुक्रवार को लखनऊ में अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए। संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 562 रही। वहीं ठीक होने के बाद 658 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी की गई। पर, संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी देख स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है। क्योंकि यूपी में सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ में ही मिल रहे हैं।शहर के ज्यादातर इलाकों में कोरोना वायरस पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा मरीज गोमतीनगर इलाके में 43 मरीज मिले हैं। गोमतीनगर में 28 व विस्तार में 14 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। अब तक 145 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इलाके में वायरस पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम सैनेटाइजेशन और जांच करा रहा है। इसके बावजूद स्थिति में सुधार नहीं आ रहा है।महानगर व इंदिरानगर में 50 संक्रमितस्वास्थ्य विभाग ने इंदिरानगर में कोरोना पर काबू पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। शिविर लगातार जांच कराई। कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग और पूरे इलाको को पूरी तरह से सील रखा। इसके बावूजद वायरस न सिर्फ बढ़ा बल्कि आस-पास इलाकों में चपेट में ले लिया। 50 और लोग संक्रमण की जद में आ गए। इनमें इंदिरानगर में 28 और महानगर में 22 लोग वायरस की जद में आ गए हैं।अमीनाबाद व चौक में वायरस बढ़ामनाही के बावजूद लोगों के घर से निकलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। यही वजह है कि शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके पहले की तरह ही गुलजार हैं। नतीजतन वहां वायरस भी बढ़ रहा है। भीड़भाड़ वाले स्थानों में 64 लोग बीमारी की जद में आ गए हैं। यहां अमीनाबाद में 10 लोग संक्रमित मिलें। चौक में 15 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। यही से सटे सआदतगंज में 12, बाजारखाला में 14, नाका में 13 संक्रमित मिले हैं। 37 लोगों आलमबाग में बीमारआलमबाग में लगातार वायरस रफ्तार पकड़ रहा है। 37 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें आलमबाग के 37 और कृष्णानगर में 10 लोग संक्रमित मिले हैं। कैंट में भी 10 लोगों में वायरस मिले हैं। डालीगंज स्थित हसनगंज में 19 लोग संक्रमित मिले हैं। अब तक मनकामेश्वर मंदिर वार्ड व हसनगंज में 80 से ज्यादा लोग संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं। 28 ग्रामीण संक्रमितग्रामीण क्षेत्रों के 28 लोग वायरस की जद में आ गए हैं। इनमें गुडंम्बा में 10, सरोजनीनगर में पांच, मोहनलालगंज में दो, काकोरी में तीन, पारा में पांच व बीकेटी में तीन लोग वायरस की चपेट में आ गए हैंयहां मिले मरीज-मड़ियांव में 22 संक्रमित मिले-रायबरेली रोड में 18 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है-चिनहट में 17, अलीगंज में नौ लोग वायरस के शिकार हुए -जानकीपुरम में 12 में वायरस की पुष्टि -तालकटोरा में 23 बीमार-सुशांत गोल्फ सिटी में तीन लोग बीमार मिले हैं-हजरतगंज में 14 संक्रमित-आशियाना में नौ लोग वायरस की जद में आ गए हैं-कैसरबाग में सात लोग संक्रमित मिले-वजीरगंज में नौ लोग बीमार मिले-मानकनगर में दो लोग संक्रमण के शिकार हुए।-----------------------डिस्चार्ज हुए मरीजशनिवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 658 मरीजों ने वायरस को शिकस्त दी। इसमें केजीएमयू से 41, टीएसएम से 44, हजहाउस से 15, ईएसआई से 10,आरएमएल से तीन, राम सागर मिश्र से, 39 प्रसाद मेडिकल कॉलेज से छह मरीज डिस्चार्ज किए गए। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक अन्य अस्पतालों से भी मरीजों की छुट्टी की गई है।जुलाई में बढ़ा मरीजों का ग्राफ तारीख मरीज25 जुलाई 42926 जुलाई 44930 जुलाई 48531 जुलाई 562

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें