वाराणसी रूट की 56 ट्रेनें 15 से 24 तक रद्द, 10 ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी
वाराणसी रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से ट्रेनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। यह ट्रैफिक ब्लॉक उतरेटिया रेलवे स्टेशन से श्रीराजनगर के बीच लिया जाएगा। इससे दिल्ली, हावड़ा व देहरादून रूट की 56...
वाराणसी रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से ट्रेनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। यह ट्रैफिक ब्लॉक उतरेटिया रेलवे स्टेशन से श्रीराजनगर के बीच लिया जाएगा। इससे दिल्ली, हावड़ा व देहरादून रूट की 56 ट्रेनें रद्द रहेंगी। ये ट्रेनें 15 से 24 अप्रैल के बीच अलग-अलग तारीखों में निरस्त की गई हैं। 10 ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी।
बदले रूट से ये ट्रेनें चलेंगी: 12875 नीलांचल एक्सप्रेस कानपुर-इलाहाबाद-पंडित दीनदयाल स्टेशन के रास्ते 16, 19 व 21 अप्रैल को और ट्रेन नंबर 12876 नीलांचल 19, 21 व 23 अप्रैल को चलेगी। लखनऊ-फैजाबाद-वाराणसी के रास्ते अर्चना एक्स.अप व डाउन 17 व 21 अप्रैल , मरुधर एक्सप्रेस अप व डाउन 19, 21 व 23 अप्रैल को, ट्रेन नंबर 14864 मरुधर एक्सप्रेस 16, 19 व 21 अप्रैल को, फरक्का एक्सप्रेस व कोटा पटना एक्सप्रेस 22 अप्रैल को बदले रूट से आवागमन करेगी।
16 से 23 अप्रैल तक रद्द रहेंगी डेमू और मेमू ट्रेनें
जनसाधारण एक्सप्रेस, कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी, बरेली प्रयाग पैसेंजर, लखनऊ प्रतापगढ़ डेमू, लखनऊ सुलतानपुर मेमू ट्रेनें 16 से 23 अप्रैल तक रद्द रहेंगी।
17 से 24 अप्रैल तक ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
जनसाधारण एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी, त्रिवेणी एक्सप्रेस अप व डाउन, प्रयाग बरेली पैसेंजर्र, प्रतापगढ़ लखनऊ डेमू, सुलतानपुर लखनऊ मेमू ट्रेनें 17 से 24 रद्द रहेंगी।
रोककर चलेंगी ये ट्रेनें
सद्भावना एक्सप्रेस व बेगमपुरा एक्सप्रेस 23 अप्रैल को रास्ते में दो घंटे रोककर चलाई जाएगी, जबकि 22 अप्रैल को हिमगिरी एक्सप्रेस मुरादाबाद डिवीजन में करीब ढाई घंटे ठहराव देकर संचालित होगी।
17 से 23 अप्रैल तक पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी
प्रयाग लखनऊ पैसेंजर लखनऊ प्रयाग पैसेंजर वाराणसी लखनऊ पैसेंजर लखनऊ वाराणसी पैसेंजर प्रतापगढ़ लखनऊ पैसेंजर लखनऊ प्रतापगढ़ पैसेंजर सुलतानपुर लखनऊ पैसेंजर लखनऊ सुलतानपुर पैसेंजर सुलतानपुर लखनऊ पैसेंजर लखनऊ सुलतानपुर पैसेंजर इंटरसिटी एक्सप्रेस व प्रयाग बरेली पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
23 अप्रैल को रद्द रहने वाली ट्रेनें
वरुणा एक्सप्रेस अप व डाउन, प्रयाग लखनऊ इंटरसिटी, लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी, गंगा गोमती एक्सप्रेस।
ट्रेन नंबर नाम कब से कब तक रद्द रहेंगी
13005 पंजाब मेल 14 से 22 अप्रैल
13049 हावड़ा अमृतसर मेल 14 से 22 अप्रैल
14265 जनता एक्सप्रेस 15 से 23 अप्रैल
14370 त्रिवेणी एक्सप्रेस 15 से 23 अप्रैल
24370 त्रिवेणी एक्सप्रेस 15 से 23 अप्रैल
14523 हरिहर एक्सप्रेस 18 से 22 अप्रैल
22356 चंडीगढ़ पाटलीपुत्र 18 से 22 अप्रैल
14511 नौचंदी एक्सप्रेस 17 से 23 अप्रैल
14512 नौचंदी एक्सप्रेस 18 से 22 अप्रैल
12327 उपासना एक्सप्रेस 16 से 19 अप्रैल
12328 उपासना एक्सप्रेस 17 से 20 अप्रैल
14307 बरेली प्रयाग पैसेंजर 18 से 24 अप्रैल
14224 हरिहर एक्सप्रेस 18 व 20 अप्रैल
22355 पाटलीपुत्र चंडीगढ़ 17 व 21 अप्रैल
22419 सुहेलदेव एक्सप्रेस 17,19,21 व 22 अप्रैल
22420 सुहेलदेव एक्सप्रेस 16,18,20 व 22 अप्रैल
22407 गरीबरथ एक्सप्रेस 16,18 व 21 अप्रैल
22408 गरीबरथ एक्सप्रेस 17,19 व 22 अप्रैल
14115 इलाहाबाद-हरिद्वार एक्स 16,18 व 21 अप्रैल
14116 हरिद्वार इलाहाबाद एक्स 17,19 व 22 अप्रैल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।