केवाईसी के बहाने हड़पे 50 हजार
Lucknow News - पेटीएम केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर ठग ने युवक के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिये। गोमतीनगर विस्तार निवासी अभिषेक सिंह के अनुसार 18 जुलाई को उनके पास मैसेज आया था। जिसमें पेटीएम केवाईसी अपडेट...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 22 July 2020 10:01 PM
पेटीएम केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर ठग ने युवक के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिये। गोमतीनगर विस्तार निवासी अभिषेक सिंह के अनुसार 18 जुलाई को उनके पास मैसेज आया था। जिसमें पेटीएम केवाईसी अपडेट करने के लिये कहा गया था। मैसेज में दिये गये नम्बर पर उन्होंने फोन किया। बातचीत के बाद उनसे क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने के लिये कहा गया। कुछ देर बाद ही अकाउंट से पचास हजार रुपये कट गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।