एजेंसी दिलाने का झांसा देकर 50 हजार ठगे

एईपीएस (आधार इनेबिल्ड पेमेंट सिस्टम) एजेंसी दिलाने का दावा कर ठगों ने युवक से 50 हजार रुपये ऐंठ लिये। पीड़ित ने ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 7 Sep 2020 09:33 PM
share Share

एईपीएस (आधार इनेबिल्ड पेमेंट सिस्टम) एजेंसी दिलाने का दावा कर ठगों ने युवक से 50 हजार रुपये ऐंठ लिये। पीड़ित ने ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

बालागंज निवासी विवेक जैन की रॉयल काम्पलेक्स में ग्राहक सेवा केंद्र है। एक महीने पहले उनके पास मैसेज आया था। जिसमें आधार इनेबिल्ड पेमेंट सिस्टम की एजेंसी देने की बात लिखी थी। विवेक ने मैसेज में दिये नम्बर पर फोन किया। बात करने वाले शख्स ने आईडी खोलने का झांसा देकर 20 हजार रुपये जमा करा लिये। इसके बाद भी 30 रुपये और जमा कराये गये। आरोप है कि 50 हजार झटकने के बाद भी 30 हजार रुपयों की मांग की गई। जिसके बाद उन्होंने ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें