Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊ5 000 Apply for Housing in Karbala Abbas Garden After Land Allocation Announcement

कर्बला अब्बास बाग में रहने के लिए पांच हजार बेघर शिया ने आवेदन किया

कर्बला अब्बास बाग में गरीब शियाओं के लिए जमीन दिए जाने के बाद रविवार को 5,000 लोगों ने रहने के लिए आवेदन किया। मौलाना कल्बे जवाद ने आमंत्रण दिया था कि बेघर शियाओं को यहां रहने की सुविधा दी जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 24 Nov 2024 05:24 PM
share Share

कर्बला अब्बास बाग में जरूरतमंदों का जमीन दिए जाने के एलान के बाद रविवार को पांच हजार लोगों ने रहने के लिए आवेदन किया। मौलाना कल्बे जवाद ने बीते शुक्रवार को हरदोई रोड स्थित कर्बला अब्बास की खाली जमीनों पर गरीब शियाओं को जमीन पर रहने का आमंत्रण दिया था। जिसके बाद रविवार से रजिस्ट्रेशन हुआ। यह रजिस्ट्रेशन सात दिनों तक चलेगा। पहले ही दिन गरीब शियाओं का हुजूम उमड़ पड़ा और लगभग पांच हजार आवेदन आए जो बेघर है और कर्बला अब्बास बाग में रहना चाहते हैं। मौलाना जवाद कर्बला अब्बास बाग के प्रशासक हैं। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि कर्बला अब्बास बाग की जमीनों पर लगातार कब्जे हो रहे हैं। हमने या वक्फ ने कभी किसी जमीन पर कब्जा नहीं किया। कर्बला अब्बास बाग का मामला कोर्ट में होने के बावजूद यहां मकान, स्कूल, शादी गेस्ट हाउस बन गए। एलडीए, नगर निगम, बिजली विभाग सभी को पत्र भेजे गए लेकिन सरकार उदासीन बनी रही। इसीलिए गरीब और बेघर शियाओं को रहने कर्बला अब्बास बाग में रहने के लिए जमीन दी जा रही है। पहले ही दिन हजारों की संख्या में लोग आए हैं। गरीब शिया जो कर्बला अब्बास बाग में रहना चाहते हैं उन्हे एक आधार कार्ड और 10 रुपए के स्टॉम्प पेपर पर शपथ पत्र देना होगा। जिसमें ये साफ होना चाहिए कि आवेद के पास कोई रहने का घर नहीं है। मौलाना जवाद ने कहा कि पहले दिन जो आवेदन मिले हैं उनकी जांच कराने के बाद अर्ह लोगों को रहने के लिए जमीन दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें