Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊ469 quintal vegetables exported from the state during Kovid period - Mandi Council

कोविड काल में प्रदेश से 469 कुंतल सब्जियों का हुआ निर्यात- मण्डी परिषद

कोविड काल में प्रदेश से कुंतल सब्जियों का हुआ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 Oct 2020 08:42 PM
share Share

मण्डी परिषद द्वारा कोविड-19 के दौरान प्रदेश से सब्जियों का 469.2 कुन्तल निर्यात कराया गया। मण्डी परिषद एवं मैंगो पैक हाउस के सहयोग से यूरोपीय एवं खाड़ी देशों आदि को फल एवं सब्जियों का निर्यात निर्यातकों के माध्यम से कराया गया। मण्डी निदेशक जेपी सिंह ने बताया कि यूरोपीय यूनियन के मानकों के अनुसार मैंगो पैक हाउस के सहयोग से निर्यातकों द्वारा कोविड काल में 79.7 कुन्तल सब्जियों का निर्यात किया गया। खाड़ी देश दुबई व शारजाह के लिए पैक हाउस में पैकिंग की अनिवार्यता नहीं है, वहां 389.5 कुन्तल सब्जियों का निर्यात किया गया। सब्जियों में मुख्य रूप से बैंगन, लौकी, तरोई, भिण्डी और करेला रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें