एकेटीयू: 434 छात्रों का टीसीएस में चयन, 37 छात्रों को 11 लाख का पैकेज
Lucknow News - - कंपनी की ओर से नेशनल टैलेंट हंट का आयोजन हुआ लखनऊ, संवाददाता।
- कंपनी की ओर से नेशनल टैलेंट हंट का आयोजन हुआ लखनऊ, संवाददाता।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक, एमटेक और एमबीए के 434 छात्रों का चयन टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी टीसीएस में हुआ है। कंपनी की ओर से नेशनल टैलेंट हंट का आयोजन किया गया था। जिसमें विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के छात्रों ने हिस्सा लिया था। पहले चरण की परीक्षा परिणाम में 1321 छात्र चयनित हो चुके हैं। कंपनी की ओर से दूसरे चरण के परिणाम में छात्रों का चयन हुआ है। कंपनी ने तीन प्रोफाइल प्राइम, डिजिटल और निंजा में इन छात्रों को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयनित किया गया है।
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि प्राइम प्रोफाइल में 37 छात्रों को अधिकतम 11 लाख सालाना का पैकेज मिला है। इसके अलावा डिजिटल प्रोफाइल में 122 छात्रों को अधिकतम सात लाख 30 हजार रुपये सालाना और निंजा में 275 छात्रों का चयन तीन लाख 60 हजार रुपये सालाना के पैकेज पर कंपनी ने किया है। इन छात्रों का चयन कंपनी की ओर से शॉर्टलिस्टेड 3778 छात्रों में से हुआ है। पिछले दिनों कंपनी ने विश्वविद्यालय परिसर में पर्सनल राउंड के तहत साक्षात्कार लिया था। कुलपति का कहना है कि इसमें सबसे ज्यादा एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद के 220, केआईईटी गाजियाबाद के 170, अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद के 145 और पीएसआईटी कानपुर के 106 छात्रों चयन कंपनी में हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।