‘एक समान शिक्षा उपलब्ध कराने की मांग
सभी को एक समान शिक्षा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आत्मबल निर्माण संगठन व पटेल सेवा समिति ने एकजुट होकर गुरुवार को जागरुकता यात्रा निकाली। यात्रा मुंसीपुलिया चौराहे से शुरू होकर भूतनाथ, निशातगंज से...
सभी को एक समान शिक्षा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आत्मबल निर्माण संगठन व पटेल सेवा समिति ने एकजुट होकर गुरुवार को जागरुकता यात्रा निकाली। यात्रा मुंशीपुलिया चौराहे से शुरू होकर भूतनाथ, निशातगंज से आईटी चौराहा होते हुए प्रेस क्लब पहुंच कर समाप्त हुई। वहीं इसके बाद प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता भी आयोजित हुई। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि सरकारी विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय व निजी विद्यालयों में एक समान शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने सारे बोर्ड समाप्त कर एक बोर्ड बनाए जाने की मांग की। जिससे सभी बच्चों को एक समान शिक्षा मिल सके। इस दौरान आदर्श मिश्रा, सोनिया थापा, रोली वर्मा आदि लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।