50 हजार करोड़ की लागत से 3500 किलोमीटर सड़कें बनेंगी:गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने की घोषणा, कहा दिसंबर 2021 तक तैयार...
अच्छी खबर
ऐलान
केंद्रीय मंत्री गड़करी ने की घोषणा, दिसंबर 2021 तक तैयार हो जाएगी डीपीआर
अयोध्या में बनेगी 80 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड व 84 कोसी परिक्रमा मार्ग
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
प्रदेश में 50 हजार करोड़ की लागत से 3500 किलोमीटर सड़कें बनाई जाएंगी। इनका डीपीआर तैयार कराया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को लखनऊ में दो फ्लाईओवर के लोकार्पण व शिलान्यास के मौके पर यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह यूपी में दो लाख से तीन लाख करोड़ के काम और करेंगे। अयोध्या के चार लेन रिंग रोड का डीपीआर अक्टूबर में तैयार हो जाएगा। गडकरी ने काम न करने वाले अधिकारियों को वीआरएस लेने की भी सलाह दी।
गडकरी ने कहा कि अयोध्या की आउटर रिंग रोड 80 किलोमीटर लंबा और 84 कोसी परिक्रमा मार्ग 275 किलोमीटर लंबा होगा। यह छावनी, अमोरा, कटारिया, शृंगी ऋषि के पास से बनेगा। इसका डीपीआर दिसंबर 2021 तक बन जाएगा। राम जानकी मार्ग अयोध्या छावनी से कुलवाड़ी, बड़हलगंज, बरहज बिहार सीमा तक बनेगा, जिसकी लंबाई 108 किलोमीटर लंबी होगी। इसका डीपीआर सितंबर 2021 तक तैयार होगा। इसी तरह राम वन गमन मार्ग प्रतापगढ़ के पास जेठवाड़ा, मंझनपुर, राजापुर चित्रकूट तक बनेगा। यह 160 किलोमीटर लंबा होगा। इसकी डीपीआर जून 2021 तक बन जाएगी।
प्रयागराज, कोरांव, द्रमदगंज हलिया, पिपरा यूपी सीमा से चितरंगी सिंगरौली तक बनेगा, जो 89 किलोमीटर लंबा होगा। प्रयागराज, प्रतापगढ़ सुलतानपुर, अयोध्या, नवाबगंज गोंडा मार्ग 96 किलोमीटर लंबा होगा। गोंडा जरवल 48 किलोमीटर लंबा होगा। इनका डीपीआर सितंबर 2021 तक तैयार होगा। पडरौना से सलेमगढ़ तक 49 किलोमीटर का डीपीआर 2021 तक बनेगा। गाजीपुर बलिया माझी घाट तक 4 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस बनेगा। इसके निर्माण पर 3652 करोड़ रुपए खर्च होगा। इसके बनने से उत्तर प्रदेश बिहार के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। प्रयागराज रिंग रोड की लंबाई 98 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण पर 7000 करोड़ खर्च होगा। रामपुर से सिकरीगंज दो लेन पर शोल्डर राम जानकी मार्ग 31 किलोमीटर लंबा बनेगा। इस पर 240 करोड़ रुपए खर्च होंगे। गडकरी ने बताया कि दुनिया में सबसे तेज सड़क बनाने का विश्व रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज हो गया है। भारत में कोरोना जैसी महामारी के बावजूद प्रतिदिन 37 किलोमीटर सड़क बनाकर यह कीर्तिमान रचा है।
इसी साल पूरी होगी 65 हजार करोड़ की परियोजनाएं
गडकरी ने कहा कि प्रदेश में करीब 65000 करोड़ की लागत की 2900 किलोमीटर लंबाई की सड़क की परियोजनाओं का काम चल रहा है। इसमें बहराइच बाईपास, वाराणसी, गाजीपुर चार लेन, रायबरेली प्रयागराज दो लेन, कानपुर शहर में झकरकटी बस स्टैंड के पास आरओबी, सुल्तानपुर से प्रतापगढ़ दो लेन 31 किलोमीटर लंबी रोड तथा लखीमपुर से सिसैया रोड का निर्माण जारी है। इनका काम मई 2021 में पूरा होगा। इसके अलावा कुछ परियोजनाएं जून में पूरी होंगी।
--------------------------
राज्य सरकार जीएसटी माफ कर दे तो 25 से 30 रिंग रोड का काम भी हो जाए पूरा
गड़करी ने कहा कि यूपी में करीब 25 से 30 आउटर रिंग रोड का काम रुका हुआ है। राज्य सरकार के पास बजट की दिक्कत है। वह 50 प्रतिशत हिस्सा नहीं दे पा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि अगर वह केवल राज्य से लगने वाली जीएसटी माफ कर दें तो भी वह इन आउटर रिंग रोड का काम पूरा करवा देंगे। लखनऊ की चिकनकारी, जरदोजी तथा खादी को पहचान दिलाने की दिशा में काम करने की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।