दूसरे राज्यों में नौकरी कर रहे युवाओं को लखनऊ में मिला जॉब का ऑफर
Lucknow News - -राजकीय आईटीआई में आयोजित कैंपस ड्राइव में 566 में से 300 अभ्यर्थी चयनित उदाहरण-एक उन्नाव
-राजकीय आईटीआई में आयोजित कैंपस ड्राइव में 566 में से 300 अभ्यर्थी चयनित उदाहरण-एक
उन्नाव के आदित्य ने बताया कि वो गुड़गांव में 15 हजार रुपये की नौकरी कर रहे हैं। अब उन्हें लखनऊ में ही करीब इतने रुपये प्रति माह के पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला है। कैंपस ड्राइव से घर के नजदीक नौकरी का सपना पूरा हआ है।
उदाहरण-दो बाराबंकी के अनुज तिवारी ने बताया कि नोयडा में 13 हजार रुपये में एक इलेक्ट्रानिक कम्पनी में एक वर्ष से काम रहे थे। लखनऊ में जॉब मिलने से दोहरा फायदा होगा। घर से आकर नौकरी करने के साथ ही बचत भी कर सकेंगे।
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में सोमवार को आयोजित कैंपस ड्राइव में 300 अभ्यर्थियों को जॉब का ऑफर मिला। दूसरे राज्यों में नौकरी कर रहे दिव्यांग और सामान्य युवाओं को लखनऊ में इतने ही वेतन की नौकरी का ऑफर मिलने से काफी उत्साहित दिखा। आधा दर्जन दिव्यांग युवा चयनित हुए। ड्राइव में कम्पनी ने परीक्षा और साक्षात्कार के जरिये 566 अभ्यर्थियों में से 300 का चयन किया। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि टाटा मोटर्स लि. लखनऊ एवं पंतनगर उत्तराखण्ड में अप्रेंटिश और अस्थायी कामगार के पद के लिये कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया।
कम्पनी ने अभ्यर्थियों की दक्षता परखने के लिये पहले लिखित परीक्षा ली। परीक्षा में मशीन लिफ़्ट क्या है? इसका काम क्या ? इंजन से जुड़े पाट्स और उसके काम से जड़े सवाल पूछे गए। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेने के बाद 300 अभ्यर्थियों को जॉब का आफर दिया। प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि कम्पनी अभ्यर्थियों को 13060 प्रति माह मानदेय एवं 14432 प्रति माह के वेतन के साथ ही अन्य सुविधाएं देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।