Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News29 New ASHA Workers Trained to Enhance Health Services in Lucknow

आशा कार्यकत्री स्वास्थ्य व समुदाय की अहम कड़ी

Lucknow News - -स्वास्थ्य विभाग को मिली 29 नई आशा कार्यकत्री लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। आशा कार्यकत्री स्वास्थ्य विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 15 Jan 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on

-स्वास्थ्य विभाग को मिली 29 नई आशा कार्यकत्री लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

आशा कार्यकत्री स्वास्थ्य विभाग व समुदाय की अहम कड़ी हैं। आमजन तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने में आशा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रही हैं। टीकाकरण में वृद्धि हो रही है। मातृ एवं शिशु मृत्युदर जैसे आंकड़ों में सुधार देखने को मिल रहा है। यह बातें सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कही।

वह बुधवार को अलीगंज स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र (एएनएमटीसी) में नवनियुक्त आशा कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएमओ ने आशा कार्यकत्रियों को बधाई दी। कहा कि आपको बहुत जिम्मेदारी का काम सौंपा गया है। आशा स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय तक पहुंचाने तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी भी आपके द्वारा ही जमीनी स्तर तक पहुंच रही है। प्रशिक्षण के दौरान जो बताया गया उसे प्रतिदिन के काम में अमल में लाएं। समुदाय के साथ अपना व्यवहार मधुर और सन्तुलित रखें। प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ. एमएच सिद्दीकी ने बताया कि कुल 29 नवीन आशाओं ने आठ दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया। जिनमें आठ माल क्षेत्र की, छह बक्शी का तालाब, सात सरोजिनी नगर, पांच मोहनलालगंज और तीन काकोरी क्षेत्र की हैं। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, प्रशिक्षक एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण भारती व हेमा मौर्या मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें