जलवायु परिवर्तन के बावजूद बढ़ रहे ग्लेशियर
लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग में प्रो. एसएन सिंह मेमोरियल लेक्चर आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. एमजी ठक्कर थे। प्रो. ध्रुव सेन सिंह ने ग्लेशियरों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर चर्चा की।...
लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग में 26वां प्रो. एसएन सिंह मेमोरियल लेक्चर आयोजित हुआ। भारतीय जीवाश्म विज्ञान सोसायटी (पीएसआई) की स्थापना करने वाले प्रो. एसएन सिंह को पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एमपी सिंह ने याद किया। मुख्य अतिथि बीएसआईपी निदेशक प्रो. एमजी ठक्कर रहे। पीएसआई सचिव डॉ. अंजू सक्सेना ने बताया कि पीएसआई 26 जनवरी 1950 को स्थापित किया गया था। मुख्य वक्ता भूविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. ध्रुव सेन सिंह ने बताया कि कुछ ग्लेशियर जलवायु परिवर्तन के बावजूद बढ़ भी रहे हैं। प्रो. सिंह ने केम टेरेस पर अपने महत्त्वपूर्ण निष्कर्ष साझा किए, जिसमें लगभग 5000 और 15000 वर्ष पूर्व गंगोत्री ग्लेशियर के पास ज्यादा जल निकासी गतिविधि के साक्ष्य पाए गए। पीएसआई अध्यक्ष डॉ. राजीव निगम सहित 50 से अधिक प्रमुख वैज्ञानिकों ने ऑनलाइन भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आईएनक्यूयूए के पूर्व अध्यक्ष नीदरलैंड्स से डॉ. थिज वैन कोल्फस्कॉटेन भी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।