लखनऊ-आगरा और कानपुर के बीच कल को 26 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, देखें लिस्ट
लखनऊ-आगरा और कानपुर के बीच रविवार को रेल यात्रियों का सफर मुश्किल भरा होने वाला है। सोनिक स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने आगरा इंटरसिटी, झांसी इंटरसिटी समेत कई मेमू ट्रेनों को रविवार...
लखनऊ-आगरा और कानपुर के बीच रविवार को रेल यात्रियों का सफर मुश्किल भरा होने वाला है। सोनिक स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने आगरा इंटरसिटी, झांसी इंटरसिटी समेत कई मेमू ट्रेनों को रविवार को निरस्त कर दिया है। वहीं, उत्सर्ग समेत कई ट्रेनों को शनिवार को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया। वहीं, मुम्बई से आने वाली पुष्पक और बांद्रा एक्सप्रेस को कानपुर में रोक कर चलाया जाएगा। इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रविवार को इंटरसिटी, पैसेंजर व मेमू मिलाकर कुल 26 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
ये ट्रेनें 5 अगस्त को रहेंगी निरस्त
11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी
11110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी
12179 लखनऊ-आगरा इंटरसिटी
12180 आगरा-लखनऊ इंटरसिटी
14123 प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी
14124 कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी
14221 कानपुर-फैजाबाद इंटरसिटी
14222 फैजाबाद-कानपुर इंटरसिटी
51813 झांसी-लखनऊ पैसेंजर
51814 लखनऊ-झांसी पैसेंजर
64251 लखनऊ-कानपुर मेमू
64203 लखनऊ-कानपुर मेमू
64204 कानपुर-लखनऊ मेमू
64206 कानपुर-लखनऊ मेमू
64213 लखनऊ-कानपुर मेमू
64214 कल्यानपुर-लखनऊ मेमू
64253 लखनऊ-कानपुर मेमू
64252 कानपुर-लखनऊ मेमू
64254 कानपुर-लखनऊ मेमू
64257 लखनऊ-कानपुर मेमू
64274 लखनऊ-बाराबंकी मेमू
64275 बाराबंकी-लखनऊ मेमू
इन ट्रेनों का बदलेगा रूट
12876 आनंदविहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस और 22121 एलटीटी-लखनऊ सुपरफास्ट को रविवार को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। नीलांचल एक्सप्रेस कानपुर सेंट्राल से रायबरेली-प्रतापगढ़ होते हुए जाएंगी जबकि एलटीटी सुपरफास्ट राबरेली होते हुए लखनऊ आएगी।
रोक चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
19021 बांद्रा-लखनऊ को कानपुर सेंट्रल पर एक घंटा रोका जाएगा जबकि 19410 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस को 40 मिनट, 12103 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस को 10 मिनट और 12534 पुष्पक एक्सप्रेस को करीब 40 मिनट रोक कर चलाया जाएगा।
इन ट्रेनों का समय बदलेगा
15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस लखनऊ से शाम 5.30 बजे की जगह 30 मिनट देरी से शाम 6 बजे चलाया जाएगा। वहीं, 64255 लखनऊ-कानपुर मेमू को शाम 6.30 बजे के बजाए शाम 7 बजे, 22122 लखनऊ-एलटीटी सुपरफास्ट को शाम 4.20 बजे के बजाए दो घंटे की देरी से शाम 6.20 बजे चलाया जाएगा। ट्रेन 12511 गोरखपुर-त्रिरूवनंतापुरम राप्तीसागर एक्सप्रेस को गोरखपुर से सुबह 6.35 के बजाए 8.05 बजे चलाया जाएगा और 11123 बरौनी ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस को बरौनी से शाम 6.45 बजे की जगह रात 8 बजे चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।