Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News23 infected with KGMU doctor and PAC jawan

केजीएमयू डॉक्टर व पीएसी जवान संग 23 संक्रमित

Lucknow News - लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता केजीएमयू डॉक्टर व पीएसी जवान 23 संक्रमितकेजीएमयू डॉक्टर व पीएसी जवान 23 संक्रमितकेजीएमयू डॉक्टर व पीएसी जवान 23 संक्रमितकेजीएमयू डॉक्टर व पीएसी जवान 23 संक्रमितकेजीएमयू डॉक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 19 June 2020 08:16 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताकोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 23 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें पांच महिला व 18 पुरुष हैं। चिंता की बात यह है कि छह नए इलाकों में वायरस ने हमला बोला है। इन इलाकों के लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के होश भी उड़ गए हैं।केजीएमयू कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि हुई है। डॉक्टर ने ड्यूटी के दौरान पैंक्रियाज की बीमारी से पीड़ित मरीज में नली डाली थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद रेजिडेंट डॉक्टर क्वॉरंटीन थे। जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्हें आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। पीएसी के जवान में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ठाकुरगंज, रेलवे कॉलोनी, विकासखण्ड, पार्क रोड, विवेकखण्ड, रहीमाबाद, विधायकपुरम, पीएसी, इन्दिरानगर, मीना मार्केट, तेलीबाग, शाहमीना रोड में एक-एक मरीज पॉजिटिव मिले हैं।नए इलाकों में संक्रमणचिनहट स्थित कमता में एक साथ तीन लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। अवध विहार में दो, गोमतीनगर विराटखंड में दो लोग संक्रमित मिले हैं। इन नए इलाकों में वायरस ने दस्तक दी है। मौलवीगंज व आलमबाग में दो-दो मरीज संक्रमित मिले। 466 नमूने लिएसर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 466 लोगों के नमूने लिए गए। बाल गृह-अनाथ आश्रम से 100, वृद्धा आश्रम से 100 व मलिन बस्तियों से 105 नमूने लिए थे। वृद्ध आश्रम से एक नमूना पॉजिटिव मिला है। मलिन बस्तियों के सभी नमूने नेगेटिव मिले। प्राइवेट अस्पताल कर्मी के सभी 100 नमूने नेगेटिव आए। पटरी दुकानदारों, ठेले खोमचे वालों के 120 नमूने लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी।पुलिसकर्मियों की होगी जांचएसीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी के मुताबिक 30 जून के बाद पुलिसकर्मियों की जांच कराई जा सकती है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से वार्ता की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें