परीक्षा खराब होने पर बीए की छात्रा ने लगा ली फांसी
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में बने गोमती अपार्टमेंट में हुई घटना लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय की
लखनऊ विश्वविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रुचि शर्मा (22) ने शुक्रवार को फांसी लगा ली। कुछ देर पहले ही वह परीक्षा देकर घर लौटी थी। परीक्षा खराब होने के चलते फांसी लगाने की बात सामने आ रही है। हसनगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से प्रतापगढ़ निवासी सज्जन लखनऊ विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। वह विश्वविद्यालय परिसर में बने गोमती अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं। बेटी रुचि (22) एलयू से बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थीं। शुक्रवार को उसका पेपर था। सज्जन उसे पेपर दिलाने विश्वविद्यालय लेकर गए थे। दोपहर करीब 12 बजे वह परीक्षा देकर घर लौटी तो वह परीक्षा खराब होने के कारण परेशान थीं। कुछ देर बाद वह ड्यूटी पर चले गए। इसके बाद बड़ी बेटी अंजलि कुछ दूरी पर काम कर रही मां को खाना देने चली गई। कुछ देर बाद वह लौटकर आई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी कोई जवाब न आने पर पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर वह भीतर गई तो रुचि पंखे से फंदे के सहारे लटकी हुई थी। उसे फंदे से उतारकर ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर हसनगंज के मुताबिक छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।