Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News21-Year-Old Student Shivani Found Hanging Family Accuses Friends of Murder

फंदे पर लटका मिला छात्रा का शव, दो दोस्तों पर हत्या का आरोप

Lucknow News - इंदिरानगर सेक्टर-सी में 21 वर्षीय छात्रा शिवानी का शव फंदे पर लटका मिला। परिवार ने दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने एक दोस्त को हिरासत में लिया है। शिवानी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 Oct 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on

इंदिरानगर सेक्टर-सी में 21 वर्षीय छात्रा शिवानी का शव रविवार देर रात फंदे पर लटका मिला। वह मूल रूप से अयोध्या के रामपुर हलवारा की रहने वाली थी। यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। परिवारीजन ने उसके दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। दोनों उसे वीडियो और मैसेज भेजते थे। आरोप के आधार पर पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। छात्रा के पिता सूर्य प्रकाश सिंह सीआरपीएफ में जवान हैं। छात्रा भाई हर्ष सिंह के मुताबिक रविवार रात बहन की दोस्त मुस्कान ने फोन कर घटना की जानकारी दी थी। परिवारीजन पहुंचे तो बहन का शव मिला। मां बीना से बहन की शाम करीब सात बजे फोन पर बात हुई थी। वह बता रही थी कि मार्केट कुछ खरीदारी करने गई है। आरोप है कि दो दोस्त अक्सर बहन को वीडियो और मैसेज भेजते थे। बहन के विरोध पर दोनों धमकी देते थे। आशंका है कि दोनों ने ही मिलकर बहन की हत्या कर दी थी। बहन के गले में कसाव का निशान भी मिले हैं। एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि छात्रा के परिवारीजन के आरोप पर जांच की जा रही है। एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने मैसेज भेजकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण फांसी आया है। हर्ष के मुताबिक बहन सात माह पहले ही अयोध्या से लखनऊ पढ़ाई के लिए आयी थी। वह डी-फार्मा कर चुकी थी।

एक युवक से हुई थी छात्रा के भाई की बात :

पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि जिस युवक ने शिवानी को वीडियो और मैसेज भेजा था। उसकी हर्ष से रविवार रात फोन पर बात भी हुई थी। पुलिस अब इस संबंध में छात्रा के भाई से भी पूछताछ करेगी कि उसकी युवक से क्या बात हुई थी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें